न्यूज़
WhatsApp Business ऐप का नया आइकन
|
17 मार्च, 2025
न्यूज़
|
17 मार्च, 2025
हर दिन लाखों बिज़नेस, स्मार्ट तरीके से काम करने, रिश्तों को मज़बूत बनाने और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करते हैं. हमने WhatsApp Business ऐप का आइकन अपडेट किया है, ताकि यह अच्छी तरह से दिखाया जा सके कि हम दुनियाभर में मौजूद अपने नेटवर्क की मदद से छोटे और मीडियम साइज़ के बिज़नेस को सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार हैं. यह आइकन एक खास बदलाव है जिससे नई संभावनाओं, पेशेवर सोच और भरोसे को बढ़ावा मिलेगा. ये सभी चीज़ें WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले बिज़नेस के लिए बहुत मायने रखती हैं.
यह अपडेट, हमारी ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों का एक हिस्सा है, ताकि बिज़नेस यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराया जा सके और WhatsApp ब्रांड के साथ हमारी पहचान भी कायम रहे. WhatsApp Business ऐप, बिज़नेस को व्यवस्थित रहने के लिए कई फ़ीचर उपलब्ध कराता है, जैसे कि बिज़नेस बंद होने का मैसेज, क्विक रिप्लाई, लेबल और ऐप में विज्ञापन बनाएँ. इन फ़ीचर की मदद से नए कस्टमर्स तक आसानी से पहुँचें और उन्हें कैटेलॉग के ज़रिए प्रोडक्ट और सर्विस दिखाएँ, ताकि बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सके.
नए आइकन में WhatsApp के क्लासिक आइकन की झलक भी देखी जा सकती है, लेकिन एक नए लुक के साथ. यह आइकन जल्द ही Google Play Store, Apple App Store, इन-प्रोडक्ट और हमारी वेबसाइट के अलावा, कई अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होगा.
WhatsApp Business का एक खास लुक तैयार करने के पीछे हमारा मकसद है कि हम बिज़नेस को सही टूल्स आसानी से खोजने, इस्तेमाल करने और अपने लक्ष्यों हासिल करने में मदद करें.
हमारा नया आइकन देखें और आज से ही WhatsApp Business इस्तेमाल करना शुरू करें!