बिज़नेस ऐप

Meesho

घर से चलाए जाने वाले छोटे बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, ताकि वे WhatsApp पर आसानी से अपना सामान बेच सकें

एक ऑफ़िस में दो मुस्कुराते हुए बिज़नेसमैन

विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने सोशल कॉमर्स की लहर को पहले ही भाँप लिया था. इस दौड़ में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने 2016 में Meesho बनाया. Meri Shop (मेरी शॉप) को छोटा करके Meesho नाम बना. बेंगलुरु में स्थि‍त इस सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, ताकि घर से चलाए जाने वाले छोटे बिज़नेस, WhatsApp, Facebook, Instagram और अन्य सोशल चैनलों पर आसानी से अपना सामान बेच सकें.

Meesho की कहानी

विदित कहते हैं, “हमने एक दिलचस्प बात यह देखी कि ज़्यादातर Meesho यूज़र्स ऐसे लोग थे, जो सिर्फ़ WhatsApp पर ही अपना बुटीक चला रहे थे. हमने पाया किया कि उनमें से अधिकतर लोग - गृहिणियाँ, विद्यार्थी और दुकानदार (रीटेलर्स) - थे. जो खुद का बिज़नेस तो शुरू करना चाहते थे लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे.”

700-लोगों की इस कंपनी ने बहुत से भारतीयों के लिए ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने में मदद की है और लोगों को खुद का पैसा भी नहीं लगाना पड़ा. ये अपने यूज़र्स की WhatsApp, Facebook, Instagram और अन्य सोशल साइट्स पर सामान बेचने में मदद करते हैं. उन्होंने भारत में बने कई प्रोडक्ट खरीदे ताकि यूज़र्स उन्हें भी आगे बेच सकें. ये डिलीवरी और पेमेंट में भी मदद करते हैं. अब तक उन्होंने 5000 से अधिक शहरों में 50 लाख से भी ज़्यादा सोशल विक्रेताओं को सोर्सिंग, लॉजिस्टिक्स, पेमेंट के लिए टूल्स प्रदान करके ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने और आगे बढ़ाने में मदद की है.

“हमने देखा कि अधिकतर Meesho यूज़र्स वे लोग थे जो WhatsApp पर अपना बुटीक चला रहे थे."

Meesho के रीसेलर्स WhatsApp Business ऐप के इस्तेमाल करने के अपने अनुभव शेयर करते हैं. लखनऊ की एक गृहिणी कहती हैं, कि “मुझे ऑटोमेटेड मैसेजिंग टूल बहुत उपयोगी लगता है. इसमें जब आप किसी ग्राहक को जवाब देने में असमर्थ होते हैं, तो आप इसमें 'अनुपस्थित संदेश' सेट कर सकते हैंं जो ग्राहक को सूचित कर देता है."

इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले एक ऑनलाइन बुटीक के मालिक का कहना है कि, “इसमें ग्राहक से बातचीत करना आसान है और मैं भेजे गए मैसेज, का 'पहुँँच गया', 'पढ़ा गया' और 'मिल गया' स्टेटस देखता हूँ. मैंने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए जवाबों का एक स्टैंडर्ड सेट भी तैयार किया है, जिससे मेरा समय बचता है और मैं अपने कस्टमर्स को अच्छी तरह संभाल पाता हूँ.”

Meesho की सफलता

उद्यमी बनने में सामान्य लोगों की मदद करके, Meesho सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सामान की बिक्री के क्षेत्र में क्रांति ले आया है और इसमें WhatsApp उसके लिए बहुत मददगार रहा है.

ऐप डाउनलोड करें

WhatsApp Business ऐप, आपके कस्टमर्स को और भी पर्सनलाइज़ किया गया अनुभव देता है, ताकि आप अपना बिज़नेस बेहतर ढंग से चला सकें.

Google Play से डाउनलोड करें
App Store से डाउनलोड करें