अपनी दुकान के बाहर खड़ा एक फूल वाला, जो WhatsApp पर कस्टमर के मैसेज का जवाब दे रहा है

कस्टमर्स

छोटे बिज़नेस के लिए ज़्यादा कस्टमर्स से जुड़ना आसान बनाना

27 जून, 2023

आज हम WhatsApp Business ऐप के 200 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स को एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा कर रहे हैं, जिसके तहत वे Facebook अकाउंट बनाए बिना भी क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले Facebook और Instagram विज्ञापन बना सकते हैं. इसके अलावा अब हम कम खर्च में ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स से जुड़ने के कई नए तरीके भी उपलब्ध कराएँगे.

Facebook अकाउंट के बिना क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाएँ

चार स्मार्टफ़ोन स्क्रीन, जिन पर क्लिक से WhatsApp पर ले जाने वाले विज्ञापन बनाने के स्टेप दिख रहे हैं. पहली स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में आपको अपना पहला विज्ञापन बनाना शुरू करने का विकल्प दिखाया गया है. दूसरी स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में फल और सब्ज़ियों की फ़ोटो के साथ Jasper’s Market के विज्ञापन का Facebook प्रीव्यू दिखाया गया है. तीसरी स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में पेमेंट की जानकारी जोड़ने का विकल्प दिखाई दे रहा है और चौथी स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में Facebook और Instagram विज्ञापनों दोनों की कॉस्ट एनालिसिस दिखाई दे रही है.

जल्द ही हम दुनिया भर के कई छोटे बिज़नेसेज़ को एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराएँगे, जिसके तहत वे सीधे WhatsApp Business ऐप में Facebook या Instagram विज्ञापन बनाने, खरीदने और प्रकाशित करने से जुड़ा अपना हर काम कर सकेंगे. इसका मतलब है कि उन्हें Facebook अकाउंट की ज़रूरत नहीं होगी – इन विज्ञापनों को बनाने के लिए सभी बिज़नेसेज़ को बस एक ईमेल एड्रेस और पेमेंट के एक तरीके की ज़रूरत होगी. जब लोग ऐसे किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो एक WhatsApp चैट विंडो खुल जाती है, जहाँ वे अपने सवाल पूछ सकते हैं और प्रोडक्ट्स को देखकर उन्हें खरीद सकते हैं. ये विज्ञापन, संभावित कस्टमर्स को WhatsApp पर चैट करने के लिए प्रेरित करने के सबसे बढ़िया तरीकों में से एक होते हैं और इनसे उन छोटे बिज़नेसेज़ को आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे, जो अपने बिज़नेस में सिर्फ़ WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और जिन्हें विज्ञापन देने के आसान तरीके चाहिए होते हैं.

तुरंत ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स तक पहुँचें

चार स्मार्टफ़ोन स्क्रीन, जिनमें बिज़नेस को कस्टमर्स के लिए पर्सनलाइज़ किया हुआ WhatsApp मैसेज बनाने के स्टेप दिखाए गए हैं. पहली स्मार्टफ़ोन स्क्रीन, एक मेकअप ब्रांड को अपने नए हल्के, लंबे समय तक चलने वाले ब्लश के लिए पर्सनलाइज़ किया हुआ मैसेज बनाते हुए दिखा रही है. दूसरी स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में मैसेज भेजने के लिए कॉन्टैक्ट्स और कस्टमर्स की लिस्ट दिखाई दे रही है. तीसरी स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में यह विकल्प दिख रहा है कि मैसेज कब भेजना है, अभी या बाद की किसी तारीख को. चौथी स्मार्टफ़ोन स्क्रीन में इस मेकअप ब्रांड और एना सेंटोस के बीच की WhatsApp चैट दिख रही है. एना को नए ब्लश के बारे में एक मैसेज मिलता है और वह पूछती हैं कि उसमें कोई ख़ास रंग उपलब्ध है या नहीं. मेकअप ब्रांड कन्फ़र्म करता है कि वह रंग स्टॉक में है और एना इसे अपनी कार्ट में जोड़ लेती हैं.

छोटे बिज़नेसेज़ को जब नए कस्टमर्स मिलते हैं, तो उनके पास ऐसे टूल्स होने ही चाहिए, जिनसे वे बड़े पैमाने पर उन कस्टमर्स के साथ तुरंत और आसानी से जुड़ सकें. जल्द ही हम WhatsApp Business ऐप में एक नई सुविधा आज़माने जा रहे हैं, जिसमें छोटे बिज़नेसेज़ के पास अपने कस्टमर्स को तुरंत और कम खर्च में पर्सनलाइज़ किए गए मैसेज - जैसे कि अपॉइंटमेंट रिमाइंडर, जन्मदिन की बधाई या यहाँ तक कि हॉलिडे सेल से जुड़े अपडेट भेजने के ऑप्शन होंगे. कई कस्टमर्स को एक ही मैसेज मैन्युअल भेजने के बजाय, इस नई सुविधा के ज़रिए बिज़नेसेज़, कस्टमर्स के नाम और कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले कॉल-टू-एक्शन बटन के साथ उन्हें पर्सनल मैसेज भेज पाएँगे. ये मैसेज कस्टमर्स की किसी ख़ास लिस्ट, जैसे कि चुनिंदा लेबल (जैसे “VIP कस्टमर्स” या “नए कस्टमर्स”) वाले कस्टमर्स, में मौजूद सभी यूज़र्स को भेजे जा सकेंगे. इनमें बस मैसेज भेजने का दिन और समय शेड्यूल करना होगा और देखना होगा कि क्या चीज़ काम कर रही है और क्या नहीं. WhatsApp Business ऐप में मैसेज भेजने की इस एडवांस और ऑप्शनल सुविधा का इस्तेमाल शुल्क चुका कर किया जा सकेगा. आने वाले समय में इस सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी शेयर कर दी जाएगी.


छोटे बिज़नेसेज़ लोकल कम्युनिटीज़ के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं और हम यह जानना चाहते हैं कि कस्टमर्स के साथ बेहतर संबंध बनाने और अपना दायरा बढ़ाने में ये नए टूल बिज़नेसेज़ की मदद कैसे करेंगे.

संबंधित पोस्ट